’’आगे आयें लाभ उठायें''

ग्राम पोहा विकास खण्ड निवाड़ी का एक ग्राम है जो विभिन्न मुहल्लों में बंटा है ग्राम पोहा में यादव, कुषवाहा, पण्डित, पाल, बंषकार, बढ़ई एवं रैकवार आदि जाति के लोग रहते हैं जहां का आय का साधन कृषि मजदूरी है। इसी ग्राम में एक मुहल्ला है ताराग्राम जो ग्राम की सीमा से लगे बरूआसागर डैम के पास पड़ता है जो मुख्य बस्ती से काफी दूरी पर है।
इस ग्राम में जब क्षेत्रीय कार्यकर्ता कु. रष्मि राय समूह गठन पर ग्राम की महिलाओं से चर्चा कर रही थी तभी महिलाओं ने कहा हमें समूह से कुछ भी लाभ नहीं होता है सरकारी समूहों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। आपके द्वारा बनाये गये समूह को क्या पैसे का लाभ मिलेगा इस पर रष्मि राय ने बताया कि हम लोग अपको सषक्त बनायेंगे और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे जो आप तक नहीं पहुंच पाती है। कु. रष्मि राय ने महिला बाल बिकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी उनमें से एक लाड़ली लक्ष्मी योजना भी थी जिसके बारे में रष्मि ने बिस्तार से बताया। जब रष्मि राय अगली बैठक करने उस ग्राम में गयी तो वहां की एक महिला ने स्वय आकर बताया कि बहन जी जैसा आपने लोगों को समझाया था उसी के अनुसार हमने अपना फार्म लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ के लिये भर दिया है। इस पर रष्मि ने बताया कि आप लोगों को समूह में इसी प्रकार की विभिन्न जानकारी मिलती रहेगी और यही आप लोगों को लाभ है। इसके बाद रष्मि ने समूह गठन पर चर्चा की जिसमें उस महिला काफी सहायता और तीन स्वय सहायता समूहों का गठन हुआ।

No comments: