" एक ओर जहां आये दिन यह समाचार पडने और सुनने को मिलते है कि बैंक में खाता खोलने आये लोंगों को बैंक वालों ने बिना खाता खोले दुत्कार कर भगा दिया वहीं मघ्यभारत ग्रामीण बमीठा प्रबंधक श्री बी.एस. वाजपेयी ने गांव जाकर तेजस्विनी समूहों के बचत खाता खोलने की अनूठी मिशाल प्रस्तुत की है।"
ग्राम झमटुली में गठित किये गये सीता तेजस्विनी महिला स्वसहायता समूह एवं राधा तेजस्विनी महिला स्वसहायता समूह की सदस्यायें बैंक की इस पहल से गदगद हुये बिना नहीं रह सकीं। श्री वाजपेयी ने समूह के कैशबुक, लेजर, सदस्य पासबुक कैश बॉक्स आदि समस्त रिकार्ड का अवलोकन किया और उनके अच्छे व्यवस्थापन और सामाजिक गतिविधियों के लिये समूह सदस्यों को बधाई दी। उन्होने शिक्षा का महत्व बताते हुये कहा कि अगर महिलाओं को विकासकरना है तो शिक्षित होना पडेगा। श्री वाजपेयी ने महिलाओं के विकास के लिये स्वसहायता समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में चर्चा करते हुये कहा कि समूहों के माध्यम से महिलाओं का न केवल सामाजिक विकास होता है वल्कि वह रोजगार से जुडकर अपने परिवार तथा अपने क्षेत्र का विकास करने में सहयोगी बनती है।
उक्त कार्यक्रम में तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अतिरिक्त कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव, दर्शना महिला कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप सिंह बुन्देला लोकेशन समन्वय श्री मनोज जैन कम्युनिटी मोवलाइजर श्री रमेश पाल उपस्थित थे ।
मनोज जैन,
समन्वयक दर्शना महिला कल्याण समिति,
तेजस्विनी कार्यक्रम ,
बमीठा जिला छतरपुर
No comments:
Post a Comment