लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ-सौ बार फिसलती है ।
मन का विश्वास रंगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना अब न अखरता है ।
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ।
असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो ।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्षो का मैदान छोड़ मत भागो तुम ।
कुछ किए बिना ही जय-जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
रणमत सिंग यादव,
क्लस्टर- द्वारी
लोकेशन -अमानगंज-1
2 comments:
isi liye kaha gaya "karat karat abhayaas ke jadmati hot sujaan ,rasri aavat jaat ke sil par padat nishaan "i.e Practice makes a man perfect ,BAHUT HI SAKAARATMAK PRERAK ,SUNDAR MANOHAR BHAV PURN PANKTIYAAN ,badhaai,veerubhai1947@gmail.com
atyant prerak panktiyan likhi hai. Go ahead.Congratulations.
Post a Comment