तेजस्विनी कार्यक्रम में महिला संवेदनशीलता को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जेंडर संवेदनशील समूह (Gender Cross Cutting Group) बनाये जाने का प्रस्ताव है, जो की अपने व्यापक स्वरुप में स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों के साथ मिलकर तेजस्विनी समूहों तथा अन्य को जागरूक और शिक्षित करेगा। दिनांक 16/07/09 को तेजस्विनी के राज्य कार्यालय में इस मुद्दे पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ तेजस्विनी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं व जिला और राज्य इकाई के अधिकारीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री अनुपम राजन ने की।कार्यशाला में विषय की गंभीरता और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए बने जाने वाली रणनीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. श्री राजन ने कहा की जेंडर संवेदनशीलता सिर्फ महिलाओं का ही मुद्दा नहीं है ये पूरे समाज के विकास से जुडा है, अतः हमें इसमें पूरे समाज की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए, जेंडर संवेदनशील समूह (Gender Cross Cutting Group) में हम विभिन्न विभागों का सहयोग सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे. विभागों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात कहते हुए इस समूह को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. जेंडर संवेदनशील समूह (Gender Cross Cutting Group) को तेजस्विनी कार्यक्रम में एक महत्त्वपूर्ण स्थान दिया जा रहा है, चूंकि समूहों के गठन के बाद महिला मुद्दों पर समूहों में चर्चा प्रारंभ हो गयी है और कई ऐसे मुद्दे भी सामने आ रहे हैं जिनपर समूहों और मोब्लिजरों को सहयोग देने की आवश्यकता होगी अतः इस समूह के गठन की कार्यवाही शीघ्र ही प्रारंभ होना है.
इस विषय पर आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं आमंत्रित हैं। जिन्हें आप anjnatriveni@rediffmail.com या tejaswinimp@gmail.com पर भेज सकते हैं.
No comments:
Post a Comment