श्रीमती कामिनी चौहान रतन ने कार्यभार ग्रहण किया

विगत दिनों चले तेज घटनाक्रम में जहां अनुपम सर का ट्रान्सफर राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव के रूप में हुआ वही कल दिनांक 23/07/2009 को उत्तर प्रदेश काडर की 1997 बैच आईएएस अधिकारी श्रीमती कामिनी चौहान रतन ने महिला वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध संचालक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया, उनके पास विभाग के उपसचिव का भी चार्ज है.
श्री अनुपम राजन ने अपने संक्षिप्त कार्यकाल में तेजस्विनी कार्यक्रम और निगम पर जो छाप छोड़ी वो अपना अहसास आगे आने वाले समय तक कराएगी, जैसा की पहले से ही ज्ञात था उनकी छबि एक डायनामिक अधिकारी की थी जिसका लाभ इतने कम समय में हम सभी को मिला.
श्रीमती कामिनी चौहान रतन ने पहले दिन ही तेजस्विनी कार्यक्रम और निगम के सभी अधिकारीयों से भेंट की और प्रगति से अवगत हुईं , उन्होंने अहसास भी करा दिया की गति किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होगी, पूरे जोश से महिलाओं के विकास में लगे रहें.

No comments: