"महिलाओं की पहल देख कर सभी अधिकारी दंग रह गये और तत्काल इस बाबत सक्रिय होकर ग्राम गौंझिमाल की समस्या निदान करने के आदेश हो गये। महिलाओं की उत्साह और प्रसन्नता तब और बढ़ गयी कि अगले सप्ताह कार्य भी प्रारंभ हो गया। "
मंडला जिले की लोकेशन पदमी के अंतर्गत है गाँव गौंझिमाल, इस गांव में तेजस्विनी कार्यक्रम के अंतर्गत तीन समूह बनाये गये हैं। रेवा, गंगा व प्रगति तेजस्विनी समूह। समूहों की बैठकों में आये दिन गांव में सड़क न होने तथा नालियों की वजह से गंदगी का मुददा लगातार चर्चा किया जा रहा था। ऐसे ही एक बैठक में महिलाओं को ज्ञात हुआ कि लगभग दो साल पहले राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत हमारे गांव की सड़क और नाली निर्माण के लिये आवेदन दिया गया था, लेकिन आज तक उस प्रस्ताव पर कोई प्रगति नहीं हुई है। बस फिर क्या था आनन-फानन में महिलाओं ने इस समस्या से निपटने का निर्णय ले लिया। तुरंत प्रस्ताव पास किया गया कि हम इस संबंध में तत्काल प्रशासन को सूचित करेंगे तथा मांग करेंगे कि हमारे गांव में सड़क और नाली निर्माण के कार्य तत्काल प्रारंभ हों। अगले ही दिन सभी सदस्यों ने एक आवेदन तैयार कर पहले जनपद पंचायत को तथा एक प्रति ग्राम पंचायत को दी, साथ ही अधिकारियों से इस ओर तत्काल ध्यान देने को कहा। महिलाओं की पहल देख कर सभी अधिकारी दंग रह गये और तत्काल इस बाबत सक्रिय होकर ग्राम गौंझिमाल की समस्या निदान करने के आदेश हो गये। महिलाओं की उत्साह और प्रसन्नता तब और बढ़ गयी कि अगले सप्ताह कार्य भी प्रारंभ हो गया। आज पूरे गांव व ब्लाक में महिला स्वसहायता समूहों के द्वारा अपने गांव के हित में उठाये गये कदम की चर्चा हो रही है। सभी कह रहे हैं कि अब वो दिन गये जब महिलाओं को सिर्फ घर तक ही सीमित रखा जाता था, अब तो महिलायें घर के अलावा बाहर की जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रही हैं वो भी पुरूषों से अधिक जिम्मेदारी से।
फागुलाल गंगवार
लोकेशन पदमी
1 comment:
pryas sarahneey hai. mahilaon main is prakar ki jagrukta ana hi tejaswini ki dafalta ka ek charan hai.
K.S. Dubey
Project Assistant
Chhatarpur
Post a Comment