वाह ! क्या आइडिया है सर जी....

आज जिला टीकमगढ़ के निवारी ब्लाक के ग्राम पुछी करगुवां के सरस्वती तेजस्विनी समूह की सदस्य श्रीमती गीता बाई का फ़ोन राज्य कार्यालय में आया, इत्तेफाक से उस मैंने ही रिसीव किया। उस समय गाँव में समूह की बैठक चल रही थी , चर्चा के दौरान उनके कुछ प्रश्न थे, जिन्हें वे राज्य कार्यालय से बात करके जवाब चाहती थी, सो पासबुक पर लिखे राज्य कार्यालय के नंबर पर फ़ोन लगा दिया , समूह के सदस्यो ने अपने मोबाइल का स्पीकर चालू करके अपने बीच में रख लिया और सभी ने प्रश्न किए उनके प्रश्न सामान्य थे जैसे की हमारे समूह की बचत अब 4500 रु हो गयी है अब हमें क्या करना चाहिए। हमें और क्या करना है कामधंधा अदि के सम्बन्ध में, गाँव में हमारे गाँव पानी की बहुत समस्या है हमें क्या करना चाहिए , हम बैंक में खाता खोलेंगे तो एक बार में कितना जमा निकाल सकते हैं आदि .....
सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी यही से शुरू होती है कि आप अपने बारे में जानकारी मांगने लगें, आप प्राप्त जानकारी की सत्यता की परख करने लगें, महिलाओं के मन में सवाल थे जिन्हें वे सामने लाकर जवाब चाहती थी। मैंने यथासंभव उनके सवालों के जवाब दिए।
सदस्यों की बात सुनकर बड़ा संतोष हुआ, शायद हम सब इसी की लिए काम कर रहे हैं। हमारी कोशिशें अब रंग ला रही हैं ये महसूस होने लगा है। दूसरा सवाल है अपने भावनाओं की अभिव्यक्ति का , बुंदेलखंड जैसे सपाट मानसिकता वाले क्षेत्र में यदि महिलायें तेजस्विनी के समूहों से जुड़कर अलग सोच रही हैं तो हमें आशा की किरण दिखाई देती है, इसमें एक और बात नजर आई की हमारी सदस्याएं अब कुछ अलग हटकर सोचने लगीं हैं मसलन स्पीकरफ़ोन से बात करना शायद हम में से किसी के दिमाग में नहीं था, वाकई ये तो नया आइडिया है।
हमें ये बात भी दिमाग में रखना होगी की समय बदल गया है अब हम समूह से बात करना है तो ये भी ध्यान रखना होगा की समय के साथ हर जगह परिवर्तन आए हैं , परंपरागत तौर तरीकों के साथ नए संचार के साधन भी हमारी बात को प्रभावी बनने में मददगार हो सकते हैं। हमें अपने कार्यकर्ताओं को कुछ हटकर करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे वे और बेहतर परिणाम दे सकें ।
बधाई सभी को खासकर संस्था Development Alternative की कार्यकर्ता सारिका नायक को जिसके प्रयासों से समूह में ये बदलाव आया ।


संजीव परसाई, संचार अधिकारी, राज्य कार्यालय,

No comments: