निवाड़ी में तेजस्विनी समूहों की बैठक का आयोजन


विगत दिनों तेजस्विनी कार्यक्रम के अन्तर्गत स्व-सहायता समूहों की एक ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन निवाड़ी ब्लोक के ग्राम असाटी में किया गया जिसमें ग्राम में गठित सात स्वयं सहायता समूहों की लगभग 80 महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ग्यास अहमद ने महिलाओं को तेजस्विनी कार्यक्रम के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मध्य भारत ग्रामीण बैंक के मैंनेजर श्री डी.के. जैन ने बताया कि तेजस्विनी परियोजना के अन्तर्गत महिलाओं के स्व-सहायता समूह को गठन किया जाना है लेकिन साथ ही महिलायें आपसी लेनदेन करें और साथ ही छोटी-छोटी आय अर्जन गतिविधियों को व्यक्तिगत स्तर पर शुरू करें भविष्य में बैंक द्वारा भी आपको छोटे-छोटे ऋणों के माध्यम से सहयोग किया जा सकता है। महिला बाल विकास से आये परियोजना अधिकारी श्री विनोद परस्ते जी ने विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिलाओं को लाड़ली लक्ष्मी के उद्देश्यों के जानकारी देते हुए महिला पुरूण लिंग अनुपात को बताते हुए समझाया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के द्वारा कन्याओं के जन्मदर में वद्धि तथा शादी के समय होने वाले आर्थिक सहयोग की जानकारी दी। घरेलु महिला पर होने वाली हिंसा के लिये महिलायें आंगनवाड़ी से किस प्रकार सहयोग ले सकती हैं। महिला बाल विकास से आयी सुपरबाईजर कु. दीपाली जैन ने आंगनवाड़ी के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। अन्त में अतिथियों और समूह की महिलाओं का आभार राजेश श्रीवास्तव व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था Development Alternative ने किया ।

राजेश श्रीवास्तव
लोकेशन समन्वयक, निवारी , जिला टीकमगढ़

No comments: