बालाघाट, महकेपार (क्लस्टर महकेपार) में गठित लक्ष्मी तेजस्विनी स्वसहायता समूह का गठन सामुदायिक संगठक द्वारा पिछले ढाई माह पूर्व में किया गया हैं । जिसमें 15 सदस्य हैं इन्हीं में एक सदस्य हैं श्रीमति सावित्री बाई । ये इस समूह से प्रांरंभ से ही जुड़ी हुई हैं लेकिन के उग्र स्वभाव के कारण अपने पति को यह जानकारी नहीं दी और अपने भविष्य को बेहतर बनाने के उददेश्य से समूह की सदस्य बनकर अपनी बचत राशि समूह में जमा कर रही थी। दो -तीन बैठक में जब सावित्री बाई नहीं आयी और उसकी बचत राशि किसी अन्य सदस्य के हाथ नियमित आ रही थी, अन्य सदस्यों ने इसपर चिंता जा़हिर की। जानकारी लेने पर पता चला कि उसके पति को सावित्री बाई के समूह में शामिल होने की बात का पता चल गया है जिसके कारण वह प्रताड़ित कर रहा है। इसी कारण से वह समूह की बैठक में उपस्थित नही हो पा रही थी। समूह में विस्तृत चर्चा के बाद सभी सदस्यों ने तय किया कि वे उसके पति से इस बारे में बात करेंगे। सावित्री बाई जब अगली बैठक में आई तो उसका पति रामकिशन उसका पता लगाते हुये समूह की बैठक में आया उस समय समूह की बैठक प्रारम्भ हो चुकी थी उसके पति ने सभी महिलाओं को एक साथ बैठे देखा तो गुस्से से भर गया। तब सदस्यों ने उसे भी बैठक में बिठाकर समूह बनाने के कारण व फायदे बताये । पूरी बात सुनकर रामकिशन को अपनी गलती का अहसास हुआ। अब वह अपनी पत्नि को प्रताड़ित भी नही करता व समूह में जाने से भी नहीं रोकता है।
(पात्रों के नाम परिवर्तित किए गए हैं)
No comments:
Post a Comment